logo

बीजेपी का संकल्प पत्र झारखंड के विकास के लिए है- गौरव वल्लभ

PV005.jpg

रांची 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि झारखंड प्रदेश में महिला का सम्मान और किसानों का स्वाभिमान, कुप्रबंधन, कुशासन और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं। वल्लभ ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी का बीजेपी के संकल्प पत्र पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं बनता। कहा कि देशभर में जहां भी इनकी सरकारें हैं उस प्रदेश की हालत खस्ता है। बीजेपी का संकल्प पत्र झारखंड के विकास के लिए है, जो काम झामुमो-कांग्रसे-राजद की सरकार ने नहीं किया, वह बीजेपी करेगी। जिस प्रकार हमने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नतेत्व में देश को उन्नति के नक्शे कदम पर आगे बढ़ाया है, वैसे हम झारखंड को अग्रसर करेंगे।


प्रो. वल्लभ ने कहा कि बीजेपी के लिए महिला सम्मान सर्वोपरि है। पूर्व की बीजेपी सरकार ने महिलाओं को घर की मालकिन बनाने के लिए 50 लाख या उससे कम की संपत्ति का 1 रुपए में पंजीकरण करने वाली योजना चलाई, लेकिन हेमंत सरकार ने सत्ता में आते ही इस योजना को बद कर दिया। बीजेपी फिर से महिलाओं को सशक्त और घर की मालकिन बनाने के लिए 50 लाख या उससे कम की संपत्ति का पंजीकरण 1 रुपए में पुनः करने का संकल्प लेती हैं।
चुनाव से दो माह पूर्व ही सिर्फ महिलाओं के खाते में पैसे नहीं डाले जाएंगे, बीजेपी संकल्प लेती है कि गोगो दीदी योजना 12 महीने पांचों साल चलेगी। हर माह की 11 तारिख को 2100 रुपए महिलाओं के खाते में डाल दिए जाएंगे। गोगो दीदी योजना के लिए धन का आवंटन अन्य सामाजिक योजनाओं को हेमंत सरकार की तरह बंद करके नही किया जाएगा।
कहा, बीजेपी सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 800 करोड़ रुपए से 14 लाख किसानों को लाभ पहुंचाया। अगर ये योजना पांच साल चलती तो, महज 4 हजार करोड़ रुपए से 14 लाख किसानों को प्रति वर्ष 5 हजार रुपए प्रति एकड़, झारखंड के हर किसान को मिलते। लेकिन हेमंत सरकार के आते ही इस योजना को बंद कर दिया। इसकी जगह 2300 करोड़ रुपए प्रति वर्ष के आवंटन से महज 6 लाख किसानों के ही ऋण माफी किए गए। प्रो. वल्लभ ने कहा कि बीजेपी संकल्प के हर शब्द को पूरा करने के लिए तैयार है। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking